संतमत सत्संग से माहौल हुआ भक्तिमय
संतमत सत्संग से माहौल हुआ भक्तिमय
परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत यदुवंश नगर भरतखंड में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. सत्संग का उद्घाटन दिव्यांगजन कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान, जिला सचिव दिलीप पासवान व स्वामी विवेकानंद महाराज ने किया. वक्ताओं ने कहा कि संत का मत ही संतमत कहलाता है. जीवन में गुरु का होना अनिवार्य है. बिना गुरु का ज्ञान होना संभव नहीं है. गुरु की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुरु का कार्य अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना होता है. इसलिए गुरु के शरण में मनुष्य को अवश्य ही जाना चाहिए. मौके पर रामदेव कुमार, रमेश कुमार, स्वामी दिनेश आनंद महाराज, उदय मंडल, रोशन कुमार, प्रमोद बाबा, अखिलेश भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
