सदर अस्पताल को मिला स्त्री व शिशु रोग विशेषज्ञ
दोनों चिकित्सक द्वारा कार्य आरंभ कर दिया गया है
खगड़िया. सदर अस्पताल को स्त्री व शिशु रोग विशेषज्ञ मिला है. दोनों चिकित्सक द्वारा कार्य आरंभ कर दिया गया है. बताया जाता है कि प्रत्येक वर्ष डीएनबी (डिप्लोमा नेशनल बोर्ड) द्वारा स्वीकृत चिकित्सकों को शैक्षणिक योग्यता के लिए सदर अस्पताल में नियुक्त किया जाता है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो साल की डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता के लिए स्त्री रोग के लिए कुमारी अपर्णा और शिशु रोग से संबंधित विस्तृत अध्ययन के लिए रजनीश झा पढ़ाई पूरी करने के लिए सदर अस्पताल में लगाया गया. उन्होंने बताया कि डीएनबी डॉ. निहारिका नित्या की देखरेख में एक अन्य महिला चिकित्सक को सदर अस्पताल के डॉ संजू कुमारी द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीएनबी के लिए डॉ कुमारी अर्पणा व रजनीश झा के सभी जरूरी कागजात की काउंसलिंग कर ली गई है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शिशु रोग और स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए ये काफी मददगार साबित होगा. इस अवसर नोडल पदाधिकारी डॉ. निहारिका नित्या, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
