परबत्ता में आरएसएस का प्रारंभिक वर्ग सत्र का हुआ समापन

देश में हर हिन्दी नव वर्ष अलग-अलग स्थान पर प्रारंभिक वर्ग का आयोजन कर युवा शक्ति को बौद्धिक शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है. संघ राष्ट्र के लिए मानव निर्माण का कार्य कर रहा है. आयोजन के तृतीय दिवस सायं काल में भारत माता पूजन के साथ अखंड भारत दीपोत्सव एवं राष्ट्रीय जयघोष हुआ. इस दौरान आसपास के क्षेत्र सहित परबत्ता प्रखंड से आये सैकड़ों विद्यार्थी प्रशिक्षित

By RAJKISHORE SINGH | April 14, 2025 10:05 PM

भारत माता पूजन के साथ अखंड भारत दीपोत्सव के साथ राष्ट्रीय जयघोष हुआ परबत्ता. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कन्हैयाचक मध्य विद्यालय दक्षिण परिसर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रारंभिक वर्ग सत्र का समापन किया गया. समापन सत्र में बोलते हुए प्रचारक मुकेश ने कहा राष्ट्रीय जन चेतना का आभाव ही देश में अराजकता, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, जातिवाद और गरीबी जैसी गंभीर समस्याओं का मूल कारण है. वही विस्तारक अभिषेक ने कहा कि संघ समाज में राष्ट्रीयता का भाव जगाने के लिए व्यक्ति निर्माण के अभियान से जुड़ा है. देश में हर हिन्दी नव वर्ष अलग-अलग स्थान पर प्रारंभिक वर्ग का आयोजन कर युवा शक्ति को बौद्धिक शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता है. संघ राष्ट्र के लिए मानव निर्माण का कार्य कर रहा है. आयोजन के तृतीय दिवस सायं काल में भारत माता पूजन के साथ अखंड भारत दीपोत्सव एवं राष्ट्रीय जयघोष हुआ. इस दौरान आसपास के क्षेत्र सहित परबत्ता प्रखंड से आये सैकड़ों विद्यार्थी प्रशिक्षित हुए. इस तरह का आयोजन लम्बे वर्षों बाद इस क्षेत्र में संपन्न हुआ. सफल आयोजन में स्थानीय कन्हैयाचक ग्रामीण के साथ जिला और आसपास के प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग सराहनीय रहा. इस अवसर पे सक्रिय भूमिका में खंड कार्यवाह परबत्ता कुणाल किशोर, संघ सदस्य राहुल कुमार, विधानचंद्र ,राजीव चौधरी,रजनीश कुमार, रणवीर कुमार साह सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है