आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी को मिला वीरता पुरस्कार
श्री राम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया था
खगड़िया. आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद राम को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बताया जाता है कि प्रभारी निरीक्षक श्री राम को यह वीरता पुरस्कार वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सोनपुर के पहल पर मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर द्वारा दिया गया. मालूम हो कि वीरता पुरस्कार गाड़ी संख्या 12488 डाउन सीमांचल एक्सप्रेस में मार्गरक्षण के दौरान रात्रि में साहेबपुर कमाल स्टेशन पर शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. बताया जाता है कि शराब माफिया द्वारा ट्रेन का अलार्म चेन पुलिंग कर शराब उतारा जा रहा था. पुनः शराब माफिया द्वारा शराब लेने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान रेल पुलिस की डर से शराब माफिया ने गोली चला दिया. जिसके विरोध में आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम द्वारा अपना जान जोखिम में डालकर बहादुरी से प्रतिरोध में अपने सर्विस पिस्टल से तीन राउंड फायर कर शराब माफियाओं को खदेड़ कर भगा दिया. श्री राम ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया था. घटना में संलिप्त पांच शराब माफियाओं को पकड़ने में जीआरपी का सहयोग लेना पड़ा. उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम सोनपुर ने वीरता पुरस्कार से सम्मान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
