स्टेशन पर भाग रहे युवक को आरपीएफ ने पकड़ा, निकला चोर
दो बार मोबाइल चोरी करने के मामले में रेल पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था.
खगड़िया. स्थानीय स्टेशन पर रेल पुलिस को देख भाग रहे युवक को आरपीएफ ने पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला की युवक रेल यात्रियों से चोरी के फिराक में था. रेल पुलिस को देखते ही भागने लगा. यात्री के समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान सहायक अवर निरीक्षक रणबीर कुमार ने प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में भाग रहे युवक को पकड़ा गया. युवक ने अपना नाम आदर्श कुमार पिता चंद्रशेखर प्रसाद भगत साकिन उतरी भदास वार्ड संख्या 04 थाना गंगौर बताया. बताया जाता है कि स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों में यात्रियों का मोबाइल चोरी करता है. पकड़े गये युवक ने बताया कि वह दो बार मोबाइल चोरी करने के मामले में रेल पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था. आरपीएफ के एसआई निक्की कुमारी ने बताया कि उक्त व्यक्ति का आपराधिक इतिहास पता किया गया. राजकीय रेल थाना में कांड संख्या 126/23 दिनांक 29 दिसंबर 2023 को दर्ज किया गया था. दूसरा मामला कांड संख्या 52/24 दिनांक 22 मई 2024 को दर्ज किया गया था. आदर्श कुमार आदतन अपराधी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
