मारपीट के विरोध में किया सड़क जाम
मारपीट के विरोध में किया सड़क जाम
परबत्ता. नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के एक दुकानदार से मारपीट की गयी. बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार से रंगदारी की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट की. वहीं जाने के दौरान हफायरिंग कर दहशत फैलाया गया. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र होकर सड़क जाम कर दिया. हालांकि मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार राम पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत किया. पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया. घटना को लेकर अर्जुन मंडल के पुत्र लालटुस कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि परबत्ता गांव के रहने वाले गोलू यादव, सोनू यादव एवं रोहित यादव एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और रुपए छीनने लगा. यह सब देख जब उसका छोटा भाई दौड़ा तो उसे पर गोली चला दी, लेकिन वह बाल बाल बच गए. इस बीच गोली की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हुए. तब तीनों अपराधी भाग खड़े हुए इधर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन कर प्राथमिक की दर्ज की जा रही है. आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
