राइस मिल में लगी आग लाखों की संपत्ति राख

राइस मिल में लगी आग लाखों की संपत्ति राख

By Prabhat Khabar | July 4, 2020 8:37 AM

खगडिया: बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के चक्रमनिया गांव स्थित एक राइस मील में अचानक आग लग गयी. आग लगने का कारण बिजली का शॉट सर्किट बताया जाता रहा. वहीं आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार जगतगुरु महादेव राइस मील तिलाठी में शॉर्ट सर्किट होने से राइस मील का डेनमो, स्टार्टर मशीन समेत करीब 12 सौ टन भूसा जल गया. जिससे राइस मिल के मालिक के ऊपर पहाड़ टूट कर गिर पड़ा.

पीड़ित राइस मिल संचालक देशबंधू पटेल ने बताया कि बीते 1 सप्ताह पूर्व शॉर्ट सर्किट हुई थी. जिसमें बिजली विभाग के एसडीओ, जेइ, एसी उक्त स्थल पर पहुंचकर तार को चुस्त-दुरुस्त किया गया. लेकिन भूसा के निचले भागों में शॉर्ट सर्किट लगा हुआ था. धीरे-धीरे भूसा में आग सुलगने लगा. जिससे राइस मिल का डेनमो स्टार्टर जल गया. बेलदौर सीओ अमित कुमार एवं बेलदौर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि घटनास्थल पर दमकल को भेज आग पर काबू पाया गया है.

Next Article

Exit mobile version