सदर अस्पताल में मरीजों व कर्मियों के लिए होगी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

शल्य कक्ष और प्रसव कक्ष में 24 घंटे बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति के लिए इनवर्टर की व्यवस्था करें.

By RAJKISHORE SINGH | March 24, 2025 9:22 PM

समाहरणालय सभाकक्ष में सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक खगड़िया. सोमवार जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने की. बैठक में अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार ने सदर अस्पताल में रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं की चर्चा की. उन्होंने मरीजों के इलाज में होने वाली कठिनाईयों पर विस्तृत प्रकाश डाला. डीएम ने कहा कि रोगियों व कर्मियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें. शल्य कक्ष, प्रसव कक्ष, आपातकालीन कक्ष समेत आउट डोर में खराब पड़े एसी की मरम्मति कराएं. उन्होंने कहा कि शल्य कक्ष और प्रसव कक्ष में 24 घंटे बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति के लिए इनवर्टर की व्यवस्था करें. नए शव वाहन और एम्बुलेंस सुविधा दुरुस्त रखने का आदेश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. रामेंद्र कुमार, सदस्य कमल भारती, सदस्य ललन सिंह, पूर्व पार्षद रणबीर कुमार, पंकज रंजन, प्रहलाद चौधरी, अंकित सिंह चंदेल, गुलशन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है