जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष बने प्रवीण पटेल का स्वागत
नव मनोनीत मीडिया सेल जिला अध्यक्ष श्री पटेल ने संबोधन में पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया
खगड़िया. जदयू कार्यालय में शनिवार को जदयू मीडिया सेल के मनोनीत जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार पटेल का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया. जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं ने प्रवीण कुमार पटेल को माला पहनाकर अभिनंदन किया. जदयू जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि प्रवीण सोशल मीडिया संचालन में पूरी तरह प्रवीण हैं. पूरी उम्मीद है कि वे पार्टी के विचारों, सिद्धांतों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तमाम उपलब्धियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में सफल होंगे. उनका नेतृत्व संगठन को और मजबूत बनाएगा. नव मनोनीत मीडिया सेल जिला अध्यक्ष श्री पटेल ने संबोधन में पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, उमेश सिंह पटेल, केदार प्रसाद सिंह, डॉ. विद्यानंद दास, जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, अंगद कुमार, युवा नेता राजवर्धन कुशवाहा, प्रभात शर्मा, पंकज कुमार चौधरी, राजीव कुमार ठाकुर, मंटून मिश्रा, प्रिंस कुमार सिंह, तपेन्द्र सिंह, मो. जमशेद आलम आदि मौजूद थे.
सीएम पर अंगुली उठाने वाले पहले अपने गिरेबान को झांक लें: जिलाध्यक्ष
जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अंगुली उठाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांक लें. कहा कि मुख्यमंत्री के बढ़ते लोकप्रियता से विपक्षी पुरी तरह से घबरा गए हैं. विपक्षी बिहार को अपने शासनकाल में रसातल में पहुंचा दिया था. जो राजनीतिक संस्कृति की परिभाषा बदल कर सामंत और तानाशाह के रूप में मंत्री मंडल चलाया हो. वैसे राजद के लोग देश और दुनिया को अपने कार्य मॉडल का कायल बना देने वाले मुख्यमंत्री पर अंगुली उठाते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
