नाला निर्माण में किया जा रहा है घटिया सामग्री का उपयोग, ग्रामीणों में आक्रोश

थाना क्षेत्र की कोलवारा पंचायत के तिहाय वार्ड संख्या 12 में बन रहे नाला निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया.

By RAJKISHORE SINGH | March 19, 2025 9:58 PM

लोक शिकायत निवारण गोगरी में शिकायत के बावजूद हो रहा है नाला निर्माण पसराहा. थाना क्षेत्र की कोलवारा पंचायत के तिहाय वार्ड संख्या 12 में बन रहे नाला निर्माण को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाया कि नाला निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. पंचायत के पूर्व उपमुखिया संजय शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता राधे शर्मा ने बताया कि पंचायत योजना से लगभग 11 लाख रुपये की लागत से नाला का निर्माण कराया जा रहा है. संवेदक द्वारा नाला निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोगरी से किया गया है. जिसकी सुनवाई आगामी 28 मार्च को होना है. ग्रामीणों बताया कि संवेदक गांव के ही दबंग लोगों के साथ मिलकर मनमाने ढंग से नाला निर्माण करा रहे हैं. नाला निर्माण में सीमेंट,सरिया, ईंट घटिया किस्म का उपयोग कर रहे हैं. नाले की समतल ढलाई में सीमेंट की मात्रा काफी कम दिया जा रहा है. सरिया भी स्टीमेंट के अनुसार नहीं दिया गया है. बताया कि अगर नाला निर्माण हो भी जाता है तो लंबे दिनों तक नहीं टिक पायेगा. उन्होंने प्रखंड प्रशासन नाला निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है