भिखारी घाट कुर्की जब्ती करने गयी पुलिस टीम पर हमला, आईटीबीपी जवान गिरफ्तार
हमला में एक पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गये
प्रतिनिधि, खगड़िया
अलौली थाना क्षेत्र के भिखारी घाट गांव में कुर्की जब्ती करने गयी पुलिस पर हमला किया गया. हमला में एक पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गये. जख्मी पुलिस पदाधिकारी को अलौली सीएचसी में इलाज कराया गया. हमला में शामिल आईटीबीपी के जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर, जख्मी अलौली थाना की पुलिस अवर निरीक्षक राम बिलास सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि थाना क्षेत्र के भिखारी घाट निवासी स्व. महेन्द्र यादव के पुत्र निर्भय कुमार के विरुद्ध विशेष उत्पाद न्यायाधीश प्रथम द्वारा कुर्की जब्ती का आदेश दिया गया था. आरोपित निर्भय कुर्की/वारंट व गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा था.न्यायालय से मिला था कुर्की जब्ती का आदेश
बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपित के घर बीते शुक्रवार की दोपहर पुलिस अवर निरीक्षक लाल बिहारी यादव, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम प्रकाश, महिला सिपाही प्रीति कुमारी देव, खुशबू कुमारी, चौकीदार के साथ आरोपित के घर कुर्की जब्ती करने पहुंचे थे. आरोपित निर्भय के घर पहुंचते ही एक व्यक्ति लगभग सौ लोगों की संख्या में भीड़ इकट्ठा कर लिया. सभी लोगों ने कुर्की जब्ती का विरोध करने लगा. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने लगे. पुलिस के विरोध में हंगामा करने लगे. इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर भिखारी घाट गांव वार्ड संख्या 9 निवासी राम उदगार यादव के पुत्र सुनील कुमार जान मारने की नियत से सिर पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. एसआई रामविलास सिंह ने बताया कि सिर पर चोट लगने से बच गये, लेकिन डंडा छाती पर लग गया. जिसके कारण जख्मी हो गये. आरोपित युवक ने जख्मी एसआई को कॉलर पकड़कर गाली गलौज व मारपीट करने लगा. इसी दौरान एसआई की वर्दी का बटन भी टूट गया. मौजूद अन्य पुलिस पुलिस पदाधिकारी व जवान की सहयोग से आरोपित को पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक सुनील ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सेवा में कार्यरत होने की बात कही. इसी वजह से कुर्की कुछ देर के लिए बाधित हो गया और माहौल बिगड़ गया. उन्होंने कहा कि किसी तरह से पुलिस बल के सहयोग से उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया.कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि कुर्की जब्ती करने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. पुलिस पर हमला करने वाले सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
