जमीन विवाद को लेकर पुलिस सख्त
जमीन विवाद को लेकर पुलिस सख्त
खगड़िया. पुलिस भूमि विवाद को लेकर सख्त है. जमीन से जुड़े मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया है. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बुआई व फसल कटाई के समय भूमि विवाद बढ़ जाता है. फिलहाल, खेत बुआई का समय चल रहा है. इन दिनों खेत जुताई को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं. एसपी ने बताया कि भूमि विवाद को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. बताया कि साधारण, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील भूमि विवादों पर पैनी नजर है. इसके लिए थाना, अनुमंडल व जिला मुख्यालय स्तर पर निपटाया करने का फैसला लिया गया. बताया कि फर्जी कागजात या रसीद को लेकर जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. कहा कि जो मामला न्यायालय में विचाराधीन है, वैसे जमीन पर किसी पक्ष के लोग नहीं जायेंगे. यदि इस तरह की शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
