हत्यारोपी के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

हत्यारोपी के घर पुलिस ने की कुर्की जब्ती

By RAJKISHORE SINGH | March 26, 2025 9:30 PM

पसराहा. थाना क्षेत्र के सोंडिहा गांव में बुधवार को पुलिस ने हत्यारोपित के घर कुर्की जब्ती की. मालूम हो कि कुर्की से पूर्व हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे आरोपित धर्मा सिंह के घर पर पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए इस्तिहार चिपकाया था. जानकारी के अनुसार पसराहा थाना के सोंडीहा वार्ड 16 के स्व बिराण सिंह के पुत्र महेंद्र सिंह के हत्या में प्राथमिकी अभियुक्त भतीजा धर्मा सिंह पिता सुरेंद्र सिंह न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करने के कारण घर में कुर्की जब्ती किया गया. स्व महेंद्र सिंह की पुत्रवधू ने पसराहा थाना में ससुर महेंद्र सिंह की 30 जुलाई 2024 को सुरेंद्र सिंह पिता स्व बिरण सिंह, सुरेंद्र की पत्नी चांदनी देवी, पुत्र धर्मा सिंह, पुत्री अन्नू कुमारी व गुलशन कुमारी तथा अन्य 2 लोगों के द्वारा ईट-पत्थर, लाठी, रड से मार-मार हत्या करने की मुकदमा दर्ज की थी. इस मामले में सुरेंद्र सिंह तथा चांदनी देवी न्यायालय में पहले आत्मसमर्पण कर चुका है, जबकि धर्मा सिंह फरार चल रहा है. पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर हत्यारोपित धर्मा सिंह को आत्मसमर्पण करने को लेकर नोटिस चिपकाया गया था, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है