मानसी बाजार में पुलिस- प्रशासन ने चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
मानसी बाजार में पुलिस- प्रशासन ने चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान
खगड़िया. मानसी नगर पंचायत में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जहां प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. सीओ आमिर हुसैन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसको लेकर बीते एक सप्ताह से माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया था. गुरुवार को मानसी नगर पंचायत के पोस्ट आफिस रोड, एकनियां रोड सहित मानसी बाजार के भगवती मंदिर तक चार बजे तक अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया. लोगों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कुछ ऐसे दुकानदार पर रहम किया गया है कहीं तोड़ा तो कही छोड़ा गया. सीओ ने बताया कि किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है. बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार जारी रहेगा. बुलडोजर चलने के कारण अतिक्रमित दुकानदार में हड़कंप मच गया. बुलडोजर के पहुंचते ही अपना अपना दुकान हटाने लगा. जब तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त नहीं होगा, तब तक कार्रवाई जारी रहेगा. मौके पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अमर कुमार, बीडियो राजीव कुमार, मानसी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई आंनद कुमार राय, एएसआई मुकेश कुमार, लाल मोहन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
