सीनियर एवं जूनियर वॉलीबॉल टीम के लिये हुआ खिलाड़ियों का चयन

सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग वॉलीबॉल खेल मैदान में चयन कार्य संपन्न हुआ.

By RAJKISHORE SINGH | November 30, 2025 9:48 PM

परबत्ता. रविवार को सीनियर एवं जूनियर वॉलीबॉल के लिए खगड़िया जिला टीम के खिलाडियों का चयन किया गया. खगड़िया वॉलीबॉल संघ के सचिव निखिल राय, सहायक सचिव अनुभव कुमार आदि डुमरिया बुजुर्ग पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. सियादतपुर अगुवानी पंचायत के डुमरिया बुजुर्ग वॉलीबॉल खेल मैदान में चयन कार्य संपन्न हुआ. इस मौके पर जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रतिभा पेश किया. जिसमे उत्कृष्ट खिलाड़ियों का दो टीम का गठन किया गया. जूनियर एवं सीनियर टीम में 12-12 खिलाड़ियों का चयन हुआ. चयनकर्ता के रूप अनुभव कुमार एवं बंटी कुमार सक्रिय दिखें. यह सभी खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को पेश करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है