सुबह में लोगों को परिणाम की थी उत्सुकता

लोगों के बीच कहां से कौन जीतेगा इसकी चर्चा हो रही थी

By BASANT YADAV | November 15, 2025 12:13 AM

गोगरी. विधानसभा 2025 के मतगणना को लेकर लोगों में सुबह से उत्सुकता थी. सुबह बाजार में लोगों के बीच परिणाम को लेकर चर्चा करते देखा गया. लोगों के बीच कहां से कौन जीतेगा इसकी चर्चा हो रही थी. लोग आपस में इस बात को लेकर उत्सुक थे कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा. कोई एनडीए गठबंधन को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे थे तो कोई महागठबंधन को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे थे. अन्य दिनों की अपेक्षा सुबह में बाजार में काफी कम लोग दिख रहे थे. ऐसा लगता था मानो छुट्टी हो. सुबह से ही चौक चौराहों पर पुलिस की पहरेदारी लगा दी गई थी. लोगों तथा बड़े वाहनों के आवागमन के लिए रूट चार्ट के मुताबिक आ जा रहे थे. गौशाला रोड में वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दिया गया था. आरओबी पर पुलिस को तैनात कर दिया गया था. राजेंद्र चौक पर एक भी फूटकर दुकान नहीं लगा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है