बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

बैठक की अध्यक्षता एसआई मुन्ना सिंह ने किया

By RAJKISHORE SINGH | June 6, 2025 10:46 PM

पसराहा. बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता एसआई मुन्ना सिंह ने किया. शांति समिति की बैठक में मो जब्बार, पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार, मुखिया आलोक कुमार, सरपंच नंदकिशोर शर्मा, छतरी शर्मा, सब्बीर आलम, मो तमीज, मो सहादत, मनोज गुप्ता, शम्मी कुमार, पप्पू, महद्दीपुर सरपंच प्रतिनिधि जवाहर सिंह के साथ अन्य पंचायतों के कई लोग बैठक में मौजूद रहे. शांति समिति बैठक में एएसआई नरेंद्र कुमार सिंह ने लोगो से शांतिपूर्वक बकरीद पर्व मनाने की अपील की तथा उपद्रवियों की जानकारी मिलते ही तुरंत थाना को सूचित करने को कहा गया. मो जब्बार ने बताया बकरीद पर्व हजरत इब्राहिम की सुन्नत की याद में मनाया जाता है इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक बकरी में अपनी एक प्यारी चीज अल्लाह की राह कुर्बान कुर्वान किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है