टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पटेल नगर भर्रा ने नवादा को 60 रनों से हराया
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया
चौथम. प्रखंड अंतर्गत तेगाछी पुनर्वास गांव के मैदान में रविवार को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें पटेल नगर भर्रा की टीम ने एकतरफा मुकाबले में नवादा की टीम को 60 रनों से हरा दिया. विजेता एवं उप विजेता टीम को मध्य बोरने पंचायत के मुखिया शशि भूषण कुमार द्वारा ट्रॉफी दिया गया. इस अवसर पर मुखिया ने खिलाड़ियों की संबोधित भी किया. आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच में पटेल नगर भर्रा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भर्रा की टीम 15.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी नवादा की पूरी टीम 11.3 ओवर में मात्र 80 रनों पर सिमट गई. मैच में मैन ऑफ दी मैच का खिताब सरफराज को मिला. जबकि मैन ऑफ दी सीरीज फैयाज बने. मैच में निर्णायक की भूमिका में नीतिश कुमार और सौरभ कुमार थे. जबकि कमेंट्री विजय पोद्दार, मुकेश और सूरज ने किया. वहीं स्कोरर की भूमिका सेंपी, कुंदन और विवेक थे. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मन्नान बादल, आयोजक नीतीश कुमार, संतोष, कृष्णा, विक्रम, नवीन, नीरज, लक्ष्मण आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
