पसराहा के लाल अमन किशोर नौसेना में बने सब लेफ्टिनेंट

पसराहा गांव में अमन किशोर नौसेना के अधिकारी बनने की सूचना मिलते ही ग्रामीण झूम उठे

By RAJKISHORE SINGH | December 1, 2025 10:18 PM

खगड़िया. पसराहा निवासी सब लेफ्टिनेंट विमल किशोर एवं नूतन कुमारी के पुत्र अमन किशोर भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर जिले का नाम रोशन किया. अमन किशोर की पढ़ाई नेवी चिल्ड्रन स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय अंडमान निकोबार से पूरी किया. अमन किशोर 2021 में पहली प्रयास में एनडीए की परीक्षा तथा एसएसबी के बाद मेडिकल की परीक्षा उत्तीर्ण हुआ. 27 फरवरी 2022 को 147 बेच के एनडीए खड़गवाशला, पुणे में प्रवेश किया. तीन साल की कठिन ट्रेनिंग के बाद नवंबर 2024 को एनडीए से पास आउट होकर पुनः नौसेना की प्रशिक्षण के लिए आईएनए ऐजीमाला केरल में प्रवेश किया. प्रशिक्षण के दौरान अमन किशोर फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, मोम्बासा आदि देशों का दौरा किया. 29 नवंबर को पासींग आउट पेरेड केरल में संपन्न हुआ. पासिंग परेड की सलामी भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने लिया. अमन किशोर के कंधे पर माता-पिता ने तगमा लगाकर बेटे के हौसले को बढ़ाया. इसरो के चीफ वी नारायण ने स्नातक की उपाधि देकर सम्मानित किया. अमन किशोर नौसेना एवं कोस्टगार्ड सहित अन्य परीक्षा में अपने प्रतिभा को दिखाकर पुरस्कृत हो चुके हैं. इधर पसराहा गांव में अमन किशोर नौसेना के अधिकारी बनने की सूचना मिलते ही ग्रामीण झूम उठे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है