ग्राम कचहरी में सुलझाया गया बंटवारे का मामला

पश्चिमी ठाठा पंचायत भवन में रविवार को ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया

By RAJKISHORE SINGH | December 14, 2025 9:25 PM

मानसी. प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत भवन में रविवार को ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया. ग्राम कचहरी की अध्यक्षता सरपंच मनोज कुमार ने की. सरपंच मनोज ने बताया कि पश्चिमी ठाठा पंचायत के चुकती निवासी दशरथ यादव के पैतृक संपत्ति एवं भूमि की बंटवारे को लेकर ग्राम कचहरी में मामला को लाया गया. जिसमें सभी पक्ष को बुलाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कर दशरथ यादव के तीन पुत्र के बीच बंटवारा कर दिया गया. मौके पर सरपंच मनोज कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि ओम यादव,पंच यमुना देवी, रंजीत यादव, कुंदन यादव,महेश यादव, विभुति यादव,सुरज यादव, बुटो देवी, कविता देवी, अर्चना देवी, भिखो यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है