इतमादी एवं पिरनगरा के बासबिहीन परिवारों के बीच किया पर्चा वितरीत

मुताबिक पिरनगरा पंचायत में 39 भूमिहीन परिवार एवं इतमादी पंचायत के करीब 34 बासबिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरीत किया गया.

By RAJKISHORE SINGH | December 11, 2025 8:23 PM

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय परिसर के आईटी भवन के सभागार में शिविर लगाकर इतमादी एवं पिरनगरा पंचायत के बासबिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरित किया गया. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को आयोजित शिविर में पिरनगरा एवं इतमादी पंचायत के भूमिहीन परिवारों के बीच डीसीएलआर राजकुमार, सीओ अमित कुमार, राजस्व अधिकारी सत्यनारायण झा, हल्का कर्मचारी विनोद कुमार, विकास कुमार ने पर्चा वितरित किया. जानकारी के मुताबिक पिरनगरा पंचायत में 39 भूमिहीन परिवार एवं इतमादी पंचायत के करीब 34 बासबिहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरीत किया गया. विदित हो कि अभियान बसेरा एवं डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा योजना के तहत पर्चा वितरण किया गया. वहीं चयनित हर परिवारों को तीन डेसिमल से लेकर पांच डिसमिल जमीन की पर्चा दी गई. वहीं ऑनलाइन कार्य होने के कारण किसी भी पर्चा धारी परिवार को रसीद नहीं दिया गया. रसीद की प्रक्रिया ऑनलाइन कर अधतन रसीद उपलब्ध करा देने का सीओ ने भरोसा दिया. वहीं पर्चा मिलने से भूमिहीन परिवारों में खुशी का माहौल बन हुआ था. मौके पर राजस्व पदाधिकारी सत्यनारायण झा, मुखिया प्रतिनिधि पिरनगरा बृजेश कुमार समेत संबंधित राजस्वकर्मी व पर्चा धारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है