मिलरों के मनमानी से परेशान पैक्स अध्यक्षों ने धान नहीं खरीदने का लिया निर्णय
तीन दिन बीत जाने के बाद भी मात्र 2 किसान से 56 क्विंटल हुई खरीददारी
खगड़िया. जिले के मिलरों के मनमाना एवं पैक्स अध्यक्षों के साथ धान लेने के समय दुर्व्यवहार से आक्रोशित पैक्स अध्यक्षों ने किसानों से धान नहीं खरीदने का निर्णय लिया है. जबकि 15 नवंबर से धान खरीद किया जाना था. अब तक मात्र खगड़िया जिले के दो ही किसान से 56 क्विंटल की खरीदारी हो सकी. उक्त बातें राजद नेता चंदन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि जबतक सहकारिता पदाधिकारी मिलरों और पैक्स अध्यक्षों की बैठक कराकर यह सुनिश्चित नहीं कर देते है, कि पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान देते समय मिलर किसी प्रकार का परेशानी नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार के धान का उत्पादन किसान द्वारा किया जाता है, उसे ही पैक्स अध्यक्ष खरीदते हैं,लेकिन मिलर द्वारा धान लेते समय की क्वालिटी के नाम पर पैक्स अध्यक्षों को परेशान किया जाता है. इसलिए यह भी मिलर के द्वारा सुनिश्चित करना होगा कि धान लेते समय क्वालिटी के नाम पर परेशान नहीं करेंगे. श्री सिंह ने जिलाधिकारी से मांग किया कि किसान और पैक्स अध्यक्षों के हित को देखते हुए सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश करें कि मिलर और पैक्स अध्यक्षों की बैठक कराकर धान की खरीदारी यथा शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दें. ताकि किसान धान बेंच सके और वर्तमान में चल रहे खेती बारी में उन्हें परेशानी नहीं हों. तीन दिन बीत जाने के बाद भी मात्र 2 किसान से 56 क्विंटल हुई खरीददारी जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत बलतारा पैक्स के मात्र 1 किसान से 21 क्विंटल और अलौली प्रखंड के भिखारीघाट पैक्स के 1 किसान से 35 क्विंटल धान की खरीददारी हो सकी है. मालूम हो कि पैक्स अध्यक्षों के साथ कई सारी समस्याएं आते हैं, जिसे पदाधिकारी द्वारा अनसुना किया जाता है. बेलदौर प्रखंड के चार पैक्स का धान रिसिभींग आज तक मिलर द्वारा नहीं किया गया. जबकि मिलर द्वारा धान का उठाव कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जबतक उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होता, जिले में खरीददारी नहीं की जायेगी. मौके पर बेलदौर व्यापार मंडल अध्यक्ष विदुर कुमार, चौथम व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज साह, माली अध्यक्ष भूपेंद्र पंजीयार, पैक्स प्रतिनिधि ऋषव कुमार सहित दर्जनों पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
