एसपी ने ओपी अध्यक्ष, तीन सिपाही व दो चौकीदार को किया सस्पेंड

शराब की बोतल में रखकर पहले फोटो खींचा, फिर हाजत में बंदकर 80 हजार रूपये में छोड़ दिया.

By RAJKISHORE SINGH | March 18, 2025 9:23 PM

हाथ में शराब की बोतल रख खींचा फोटो, फिर किया हाजत में बंद, 80 हजार रुपये में छोड़ा

पीड़ित सरपंच आशुतोष ने किया था शिकायत, सदर डीएसपी-02 ने किया मामले की जांच खगड़िया. एसपी राकेश कुमार ने अनुशासनहीनता के आरोप में बहादुरपुर ओपी अध्यक्ष, तीन सिपाही, दो चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. एसपी ने बताया कि बीते 13 मार्च को अलौली थाना क्षेत्र के पड़री निवासी रामदयाल पासवान के पुत्र आशुतोष कुमार ने शिकायत किया था कि बहादुरपुर थाना के तीन सिपाही, दो चौकीदार सहित ओपी अध्यक्ष की मिली भगत से शराब की बोतल में रखकर पहले फोटो खींचा, फिर हाजत में बंदकर 80 हजार रुपये में छोड़ दिया. एसपी ने अनुशासनहीनता के आरोप में बहादुरपुर ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार, चालक सिपाही नागेश्वर राम, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही भीम कुमार, चौकीदार सुरेश कुमार व चौकीदार दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया. एसपी ने बताया कि उक्त पुलिस पदाधिकारी, सिपाही, चौकीदार की कर्तव्य के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं अयोग्य पुलिस कर्मी होने के मामले में तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. एसपी ने बताया कि शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू द्वारा कराया गया. सदर डीएसपी टू ने घटना स्थल पर निरीक्षण, सीसीटीवी फूटेज, जीपीएस मैप का अवलोकन किया. सभी पक्षों से पूछताछ व अवलोकन के आधार पर जांच प्रतिवेदन समर्पित किया गया. जांच में ओपी अध्यक्ष, सिपाही, चौकीदार की भूमिका पाया गया.

क्या है मामला

बताया जाता है कि बीते 13 मार्च को पीड़ित सरपंच आशुतोष सहित आधे दर्जन लोग बरैय गांव से भोज खाकर बोलेरो पर सवार होकर पड़री गांव जा रहा था. बहादुरपुर ओपी क्षेत्र के पोखरा गांव के समीप गस्ती वाहन ने बोलेरो को रोक लिया. डियूटी पर तैनात सिपाही, चौकीदार ने बोलेरो पर सवार आशुतोष व अन्य लोगों को हाथों में शराब का बोतल रख फोटो खींच कर हाजत में बंद कर दिया. सिपाही व चौकीदार ने घटना की जानकारी ओपी अध्यक्ष को दी. सिपाही व चौकीदार थानाध्यक्ष पर दबाव बनाकर घंटों हाजत में रखा.

80 हजार रुपये में चौकीदार, सिपाही ने किया था डील

बताया जाता है कि हाजत में बंद करने के बाद 80 हजार रुपये लेकर छोड़ने की डील की गयी. चौकीदार व सिपाही ने मिलकर हाजत में बंद लोगों को छोड़ने के एवज में 80 हजार रुपये लिया. उसके बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया. इससे पहले सिपाही, चौकीदार ने हाजत में बंद महादेव व अमरजीत को पुलिस वाहन पर बैठाकर बखरी थाना क्षेत्र के सलौना रेलवे स्टेशन के समीप एटीएम से पैसा निकालने चला गया. जहां गिरफ्तार अमरजीत व महादेव ने एटीएम से रुपये की निकासी की. हाजत में बंद लोगों ने चौकीदार व सिपाही को 80 हजार रुपये देने के बाद छोड़ दिया. सिपाही, चौकीदार, पैसे निकासी करने वालों का सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. पीड़ित ने जिसकी शिकायत डीआईजी, एसपी, डीएसपी से की थी.

राजेश्वर को मिला बहादुरपुर ओपी का प्रभार

एसपी ने डीएसपी की जांच रिपोर्ट के बाद बहादुरपुर ओपी अध्यक्ष अजय कुमार, चालक सिपाही नागेश्वर राम, सिपहाी मनोज कुमार, भीम कुमार, चौकीदार सुरेश कुमार, दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया. ओपी अध्यक्ष व सिपाही को पुलिस केन्द्र तथा दोनों चौकीदार को मुख्यालय में रहेंगे. तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता मिलेगा. निलंबन के बाद नए ओपी अध्यक्ष के प्रभार राजेश्वर प्रसाद गुप्ता को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है