एनएसयूआइ ने सीएम का फूंका पुतला

एनएसयूआइ ने सीएम का फूंका पुतला

By RAJKISHORE SINGH | March 25, 2025 9:44 PM

चौथम. विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को करूआमोड़ चौक के पास सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका, जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष नितिन पटेल ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रगान के अपमान के विरोध में युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने इस घटना को देश की स्मिता और संविधान की मर्यादा का उल्लंघन करार देते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रगान हमारे सम्मान, स्वाभिमान और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. इसका अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. नीतीश सरकार की नीतियां पहले ही जनविरोधी रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. रोजाना हत्याएं, लूट हो रही है. कोई कुछ कहने और सुनने वाला नहीं है. मौके पर विवेक गुप्ता, गौतम गुप्ता, अमृत रंजन कुमार, अंकित कुमार, सौरव पटेल, प्रभात प्रेमी, जितेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, नंदू कुमार, छोटू कुमार गुड्डू कुमार, रितिक कुमार, इंदल दास, सुमित कुमार और अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है