नगर सभापति ने किया पीसीसी सड़क सह नाला का उदघाटन
नगर सभापति अर्चना कुमारी लगातार नगर परिषद क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास कर रही है.
23 लाख 73 हजार रूपये की लागत से वार्ड संख्या 21 में सड़क व नाला का निर्माण खगड़िया. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने रविवार को वार्ड संख्या 21 में पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला का उदघाटन किया. सभापति ने बताया कि नगर परिषद वार्ड संख्या 21 में चंदन सिंह से गणेश ठाकुर, अजय साह के घर तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला तथा ढ़क्कन का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि आरसीसी नाला व पीसीसी निर्माण पर 23 लाख 73 हजार रूपये खर्च किया गया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के गली गली में सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा. ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो. मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शहर के लोगों की आपेक्षाओं के अनुसार कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है. नगर सभापति अर्चना कुमारी लगातार नगर परिषद क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों की समस्याओं को जानने का प्रयास कर रही है. मौके पर वार्ड पार्षद लूसी खातून, उपसभापति प्रतिनिधि मो. शाहबुद्दीन, मुन्ना, गुड्डू, मो. गुलओ,मो.सानू, मो. सुभान, गणेश, मो. जानू, झक्षु, शुभम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
