अलौली पोस्ट ऑफिस के कुव्यवस्था की विधायक करेंगे शिकायत

अलौली पोस्ट ऑफिस के कुव्यवस्था की विधायक करेंगे शिकायत

By RAJKISHORE SINGH | November 29, 2025 10:33 PM

अलौली. इंटरनेट की दुनिया में आज भी अलौली पोस्ट ऑफिस में हाथ के लिखा रसीद उपभोक्ता को दिया जाता है. रजिस्ट्री का चलन बंद हो जाने के कारण लोगों को स्पीड पोस्ट का सहारा लेना पड़ता है. पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर द्वारा अभी भी लोगों को हाथ से लिखा हुआ रिसीविंग दिया जाता है. स्थानीय पोस्टमास्टर अलौली से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बेगूसराय से अब तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराया गया. उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए कई बार जानकारी विभाग को दी, लेकिन अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. मालूम हो कि इस पोस्ट ऑफिस से हजारों लोगों को लाभ मिलता है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार अकेला ने बताया कि अलौली पोस्ट ऑफिस से विभाग को लाखों रुपये की आमदनी होती है. इसके बावजूद लोगों को सुविधा नहीं दी जा रही है. स्थानीय विधायक रामचंद्र सदा ने कहा कि अगर पोस्ट ऑफिस की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो पोस्टल डिपार्टमेंट के जीएम से बात की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है