विधायक ने किया डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का अनावरण
मौके पर अन्य जनप्रतिनिधि एवं संगठन से जुड़े लोग अधिकारी के द्वारा भी बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
चौथम. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित भवन में शनिवार को स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इससे पहले विधायक द्वारा मौके पर उपस्थित रवि दासिया संगठन से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ता एवं उपस्थित गैर संगठन के आम नागरिक जनों का आभार प्रकट करते हुए संबोधित किया गया. इसके उपरांत बीडीओ रंजीत कुमार के द्वारा भी सरकारी प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी उपस्थिति एवं भागीदारी का एहसास करते हुए उपस्थित जन समूहों को स्वागत अभिवादन किया. मौके पर अन्य जनप्रतिनिधि एवं संगठन से जुड़े लोग अधिकारी के द्वारा भी बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिसके उपरांत बारी-बारी से जनप्रतिनिधि एवं रविदासिया संगठन के शीर्ष कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहब के राष्ट्रीय हित में दिए गए योगदानों की व्याख्या किया गया. इस दौरान संगठन जुड़े कार्यकर्ताओं महिलाओं पुरुषों के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाए गए. मौके पर प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, भाकपा नेता प्रभाकर प्रसाद सिंह, भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हरिलाल दास, जदयू नेता नूतन पटेल, योगेंद्र बौद्ध, चंदेश्वरी राम, वीरेंद्र दास, प्रभास, किरण देव यादव, धनोज दास, जितेंद्र पासवान, रंजीत कुमार रमन, राजकुमार पासवान, विधायक प्रतिनिधि बुलुन झा आदि लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर रविदासिया समाज के जिलाध्यक्ष धनोज दास द्वारा संविधान का शपथ भी दिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
