टयूनिंग स्कूल ऑफ प्रोग्राम में विधायक ने छात्रों का बढ़ाया मनोबल

छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

By RAJKISHORE SINGH | December 14, 2025 9:37 PM

परबत्ता. प्रखंड के खीराडीह स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ट्यूनिंग स्कूल ऑफ प्रोग्राम कार्यक्रम में पहुंच विधायक बाबूलाल शौर्य ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया. बताते चलें की माध्यमिक विद्यालय कबेला और माध्यमिक विद्यालय खीराडीह के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस दौरान बच्चों को नयी शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताया गया और शिक्षा में हो रहे नये – नये नवाचार, तकनीक आधारित शिक्षा ,आधुनिक युग में हो रहे परिवर्तन तथा कौशल आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर विद्यालय प्रधान मुकेश भारती ,राजेश कुमार, नितेश कुमार, राकेश कुमार के अलावा दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है