मिड डे मील वर्कर्स संघ की हुई अंचल स्तरीय बैठक
मिड डे मील वर्कर्स संघ की हुई अंचल स्तरीय बैठक
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय बेलदौर परिसर में रविवार को मांगों के समर्थन में विधानसभा घेराव की तैयारी को लेकर बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स (रसोइया) यूनियन (सीटू) की बैठक हुई़, जिसकी अध्यक्षता संघ के अंचल अध्यक्ष राजेश कुमार ने की. मौके पर बैठक में सभी रसोइया ने एकमत से निर्णय लिया कि तीन व चार मार्च को बिहार विधानसभा के बजट सत्र में रसोईया अपने मानदेय बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर संगठन के द्वारा प्रस्तावित विधान सभा के समक्ष महाधरना कार्यक्रम में जुटकर भागीदारी सुनिश्चित करेंगी. रसोईया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पोषण योजना को ठेकेदारीकरण से रोका जाए तथा विद्यालय परिसर में बना गरम भोजन बच्चों को परोसा जाए, रसोइया की मजदूरी 12 हजार प्रतिमाह,कार्य के दौरान रसोइयों को चोटिल घायल होने पर इलाज की सुविधा दी जाए. वहीं अन्य मांगों के बारे में विस्तार से रसोईया संघ ने बताया तथा सरकार से मांग किया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार, राज्य महासचिव नीतू देवी, अमीर कुमार व संजीव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
