भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर किया घायल
भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर किया घायल
चौथम. थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत में गुरुवार की रात सोये अवस्था में एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया. लोगों ने घायल जख्मी 50 वर्षीय रामप्रवेश शर्मा को इलाज के लिए सीएचसी चौथम में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि मोहनपुर गांव में रामप्रवेश शर्मा एवं कमल शर्मा के बीच भूमि विवाद चल रही थी. लेकिन दोनों के बीच समझौता हो चुका था. तथा दोनों के बीच स्थिति भी सामान्य हो गयी थी, लेकिन गोलीबारी की घटना से दो पड़ोसियों के बीच भूमि विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस पहुंची. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
