किसान रजिस्ट्रेशन शिविर का डीसीएलआर ने लिया जायजा
किसान रजिस्ट्रेशन शिविर का डीसीएलआर ने लिया जायजा
बेलदौर. प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में लगाये गये किसान रजिस्ट्रेशन शिविर का डीसीएलआर राजकुमार ने जायजा लिया. डीसीएलआर ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित किसानों को नियमित रूप से लाभ जारी रखने के लिए किसान रजिस्ट्रेशन कार्य अभियान मोड में जारी है. इस दौरान स्थलीय जांच के दौरान महिनाथ नगर गांव में भूमि विवाद से जुड़े एक मामले का स्थलीय जांच की. इस दौरान एक पक्ष के सुरेश शर्मा ने डीसीएलआर को बताया कि सरकारी अमीन से वासडीह जमीन का कई बार पैमाइश करवाने के बाद भी पर्चाधारी राम प्रसाद मंडल एवं भगवान मंडल पैमाइश रिपोर्ट को नहीं मानते हैं. जिस पर डीसीएलआर ने पर्चाधारी को चेतावनी देते हुए अतिक्रमित जमीन को खाली करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ अमित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
