समाहरणालय के सभाकक्ष में घुसकर तोड़फोड़ करने वाले 82 उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी, 14 गिरफ्तार

हटाया गया समाहरणालय की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी

By RAJKISHORE SINGH | January 9, 2026 10:34 PM

-ड्यूटी पर लगे आठ जवानों को किया गया सस्पेंड, चार थानाध्यक्ष से पूछा गया स्पष्टीकरण

-हटाया गया समाहरणालय की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी

– गिरफ्तारी के बाद भी बेवजह हंगामा व सड़क जाम करने वाले लोगों की जा रही पहचान

खगड़िया. समाहरणालय सभाकक्ष में घुसकर तोड़फोड़ करने के मामले में 82 उपद्रवियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. उपद्रवियों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शुक्रवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गंगौर थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची लापता हो गयी थी. ड्रोन कैमरा से बच्ची की तलाश पूरी रात की गयी. बीते बुधवार की दोपहर बच्ची का शव सरसों खेत से बरामद किया गया. बच्ची की हत्या में शामिल भीखो तांती के 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. घटना के बाद पुलिस द्वारा 10 घंटे के अंदर हत्यारोपित रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था.

सुनियोजित साजिश के तहत भीड़ को गुमराह कर बुलाया गया समाहरणालय

बीते 08 जनवरी को कुछ असामाजिक लोगों द्वारा महिलाओं और युवकों की भीड़ को इकट्ठा कर समाहरणालय परिसर में जबरदस्ती प्रवेश कराया गया. प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया गया. उपस्थित सुरक्षा बलों द्वारा भीड़ को रोकने का भी प्रयास किया गया, लेकिन सभाकक्ष में घुसकर तोड़फोड़ किया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से साजिश कर भीड़ को गुमराह किया गया. पीड़िता का नाम उजागर किया गया. पीड़िता का नाम उजागर कर सड़क जाम किया गया. इस घटना को नेतृत्व प्रदान करने वाले लोगों की पहचान की गयी. सीसीटीवी फुटेज एवं वीडियो के आधार पर कई उपद्रवियों को भी चिन्हित किया गया है. भीड़ में शामिल लोगो द्वारा पीड़िता की फोटो और नाम भी सार्वजनिक किया गया. जो कि पॉक्सो अधिनियम की धारा 23 और भारतीय नागरिक संहिता की धारा 72 का उल्लंघन है. एसपी ने बताया कि उक्त घटना के आलोक में चित्रगुप्त नगर थाना कांड संख्या 05/26 दिनांक 08 जनवरी को दर्ज की गयी है. जिसमें कुल 82 प्राथमिकी नामजद एवं अन्य अप्राथमिकी अभियुक्त को नामजद किया गया है.

एक महिला सहित 14 उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार

समाहरणालय में उपद्रव करने वाले एक महिला सहित 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उपद्रवियों का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि उपद्रव करने व भीड़ को उकसाने वाले नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर वार्ड संख्या 18 निवासी शैलेंद्र कुमार यादव के पुत्र नीरज कुमार, गंगौर थाना क्षेत्र के खड़गी तेरासी निवासी अर्जुन राम के पुत्र पिंटू कुमार, चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी हाजीपुर वार्ड संख्या 16 निवासी स्व. जयनारायण गुप्ता के पुत्र मनीष कुमार, नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सिनेमा हाजीपुर वार्ड संख्या 20 निवासी नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र चन्द्रशेखर जयसवाल, गंगौर थाना क्षेत्र के कोठिया वार्ड संख्या 02 निवासी अक्षय लाल यादव के पुत्र सतीश कुमार, नगर थाना क्षेत्र के धोबी टोला निवासी स्व. मुन्ना प्रसाद के पुत्र नंदकिशोर प्रसाद, गंगौर थाना क्षेत्र के भदास वार्ड संख्या 08 निवासी राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह, अलौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी बलेखा वार्ड संख्या 13 निवासी राजा साह के पुत्र सतीश कुमार, गंगौर थाना क्षेत्र के भदास दक्षिणी वार्ड संख्या 08 निवासी धर्मेंद्र साह के पुत्र सनोज कुमार, गंगौर थाना क्षेत्र के भदास दक्षिणी वार्ड संख्या 07 निवासी पंकज महतो के पुत्र विशाल कुमार, गंगौर थाना क्षेत्र के ढाढीआस वार्ड संख्या 02 निवासी लड्डू लाल महतो के पुत्र घनश्याम कुमार, नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड निवासी बनारसी गुप्ता के पुत्र गौरव कुमार, गंगौर थाना क्षेत्र के दक्षिणी भदास वार्ड संख्या 06 निवासी विष्णुदेव साव के पुत्र राकेश कुमार गुप्ता, गंगौर थाना क्षेत्र के दक्षिणी भदास वार्ड संख्या 06 निवासी राजेश कुमार गुप्ता की पत्नी रेणु देवी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार उपद्रवियों के विरुद्ध धारा 190/191 (2)/115(2)/126(2)/132/72/223/229(3)/252/61 (2)/3(5) बीएनएस, धारा 23 पॉक्सो एक्ट एवं धारा 3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम, 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

चार थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण व आठ जवानों को किया गया सस्पेंड

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही करने वाले गंगौर थानाध्यक्ष, नगर थानाध्यक्ष, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष तथा अलौली थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने कहा कि समाहरणालय के समीप भीड़ को जमा किया गया. उपद्रवियों द्वारा समाहरणालय के अंदर प्रवेश किया गया. लेकिन एक भी थानाध्यक्ष द्वारा वरीय अधिकारियों को सूचना नहीं दिया. इसीलिए चारों थानाध्यक्ष से जवाब तलब किया गया. उन्होंने बताया कि आठ जवान सहित चौकीदार को सस्पेंड किया गया. बीते 07 जनवरी की शाम राजेंद्र चौक पर सरकारी विरोधी नारे लगाते हुए हंगामा किया गया. बिना सूचना का भीड़ जमा किया गया. पीड़िता का नाम उजागर किया गया. लेकिन राजेंद्र चौक पर ड्यूटी कर रहे यातायात जवानों द्वारा सूचना नहीं दी गयी.

क्या था पूरा मामला

गंगौर थाना क्षेत्र के एक गांव से चार वर्षीय बच्ची को अगवा कर लिया. परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस द्वारा खोज किया गया. बहियार में शव मिला. बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस घंटे के अंदर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बावजूद सात जनवरी की शाम कुछ लोगों द्वारा समाहरणालय के समक्ष हंगामा किया गया. एसपी ने बताया कि बच्ची की हत्या मामले में गंगौर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है