जबरन खेत जुताई का विरोध करने पर गोलीबारी की शिकायत
विरोध करने पर आरोपित पक्ष ने जान से मारने की नियत से गोली चला दिया
बेलदौर. थाना क्षेत्र के चौढली पंचायत के जफरबासा में जबरन जमीन जुताई का विरोध करने पर आक्रोशित आरोपित पक्ष द्वारा शुक्रवार को जान से मारने की नियत से गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि उक्त घटना में पीड़ित बाल बाल बचे. इस संबंध में जफरबासा निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद इरफान ने शुक्रवार को थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर शिकायत किया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि दिघौन मौजा अंतर्गत खाता संख्या 224.25 खेसरा संख्या 2289/3048/3095 रकबा दो बीघा 15 कट्ठा पर विवाद चल रहा है. उक्त जमीन को हड़पने की नियत से 55 वर्षीय मोहम्मद तसलीम समेत आधे दर्जन से अधिक लोग हथियार से लैस होकर खेत पर पहुंचकर जुताई करने लगा. विरोध करने पर आरोपित पक्ष ने जान से मारने की नियत से गोली चला दिया. इससे सहमे पीड़ित ने एसडीओपी की मौजूदगी में थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई. इन्होंने बताया कि जनता दरबार में सीओ ने मामले की सुनवाई कर विवाद का निबटारा कर दिया बावजूद आरोपित जबरन मेरी जमीन हड़पने की साजिश करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
