सदर अस्पताल में बनेगा ड्रेनेज सिस्टम, जल्द होगा सर्वे
सदर अस्पताल में बनेगा ड्रेनेज सिस्टम, जल्द होगा सर्वे
विधायक ने डीएम को अस्पताल की समस्याओं को लेकर लिखा था पत्र खगड़िया. सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान होने वाला है. जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए सदर अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण होगा. इसके लिए टीम जल्द सदर अस्पताल की इस समस्या को लेकर सर्वे करेगी. सदर विधायक बबलू मंडल ने बताया कि सदर अस्पताल में जलजमाव समेत अन्य समस्याओं को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखा था. पत्र पर उन्होंने कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया था. विधायक ने कहा कि आमलोगों की समस्या सरकार ही नहीं अधिकारी भी गंभीर हैं. पूरे मामले को लेकर उन्होंने एक सप्ताह पूर्व ही पत्र लिखा था और इतनी जल्दी इस पत्र के आलोक में काम शुरू कर दिया गया है. विधायक ने बताया कि जलजमाव की समस्या से सदर अस्पताल में रोजाना सैकड़ों मरीज और उनके परिजनों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ड्रेनेज सिस्टम बन जाने के बाद इस समस्या का स्थायी समाधान हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
