आशा फैसिलेटर को दिया गया प्रशिक्षण
कार्यक्रम में आशा फैसिलिटेटर एवं इनके टीम की आशा कार्यकर्ता मौजूद थी
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी सभागार कक्ष में आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, नियमित टीकाकरण में किए जाने वाले सर्वे पंजी का प्रशिक्षण समेत मलेरिया कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में आशा फैसिलिटेटर एवं इनके टीम की आशा कार्यकर्ता मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पीएचसी डॉक्टर मुकेश कुमार के द्वारा आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलेटर को प्रशिक्षण दिया गया. इन्होंने बताया कि आगामी 10 फरवरी को मलेरिया कार्यक्रम आयोजित की जाएगी. जिसको लेकर मलेरिया से पीड़ित मरीजों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीसीएम दीपक कुमार, बीडीएस रघुनायक कुमार समेत प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलेटर मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
