आरक्षण वापसी को मांग को लेकर बैठक
13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में लाखों पान समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे
महेशखूंट. थाना क्षेत्र के हरी नगर में आरक्षण वापसी की मांग को लेकर तांती, ततमा, पान समाज से जुड़े लोगों की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता रविंद्र कुमार शर्मा ने की. जबकि मंच संचालन गोगरी प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने किया. विकास शर्मा ने कहा कि हम लोगों को दिया गया आरक्षण वापस ले लिया गया. सरकार आरक्षण अविलंब लागू करें. नहीं तो 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में लाखों पान समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होगी. धरना- प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विकास शर्मा, महेश्वर शर्मा, राजू शर्मा, जयराम शर्मा, अहिल्या देवी, संजू देवी, कौशल्या देवी, धन देवी सहित दर्जनों तांती समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है