दिव्यांगजन कल्याण समिति की बैठक

बैठक में दिव्यांगजनों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गयी

By RAJKISHORE SINGH | April 10, 2025 9:43 PM

गोगरी. दिव्यांगजन कल्याण समिति सह एपीडब्ल्यूडी के सदस्यों की एक बैठक रजिस्ट्री मोड़ स्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विनय कुमार मिश्रा ने की. वहीं सफल संचालन प्रदेश संयुक्त सचिव पवन कुमार पासवान ने किया. इस अवसर पर पवन कुमार पासवान ने कहा कि 14 अप्रैल संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी का आगमन भी होना है. अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष हृदय यादव का आगमन गोगरी अनुमंडल में होना है. बैठक में दिव्यांगजनों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गयी. इस अवसर पर संदीप पटेल, गणेश, बृजेश कुमार, दिलीप पासवान, प्रीतम कुमार, सोनू कुमार, प्रवीण कुमार प्रेम, कुंदन कुमार, अंशाद आलम, अच्छे लाल साह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है