श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में आज से होगी एमबीबीएस पढ़ाई
खगड़िया के श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में पहली बार नामांकन लिया गया.
मेडिकल कॉलेज में राजस्थान, मध्य प्रदेश व बिहार के बच्चों ने कराया नामांकन खगड़िया. स्थानीय श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में मंगलवार से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरु होगी. सोमवार को मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. विवेकानंद ने तैयारी की समीक्षा की. मालूम हो कि आस-पास के जिले में मेडिकल की पढ़ाई नहीं होती है. खगड़िया के श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में पहली बार नामांकन लिया गया. यह जिले सहित पूरे कोसी-पूर्वी बिहार क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. क्योंकि अब छात्रों को उच्च स्तरीय मेडिकल शिक्षा ही इलाके में पढ़ाने का अवसर मिलने लगा है. मीडिया प्रभारी अमरीष कुमार ने बताया कि शिक्षण कार्य नेशनल मेडिकल कमीशन के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रारंभ किया जा रहा है. जिससे छात्रों को आधुनिक, प्रायोगिक एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण सुनिश्चित हो सके. कॉलेज में जल्द ही पारंपरिक हाईटेक सिरोमनी का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें नए छात्र-छात्राएं एप्रन (व्हाइट कोट) धारण कर औपचारिक रूप से चिकित्सा शिक्षा एवं अस्पताल प्रशिक्षण की शुरुआत करेंगे. इसके बाद छात्र नियमित रूप से कक्षाओं, प्रैक्टिकल्स तथा अस्पताल आधारित कार्य प्रशिक्षण में सम्मिलित होंगे. नामांकन इंचार्ज प्रोफेसर डॉ. जाहिद इकबाल ने कहा कि पढ़ाई और आवासीय संबंधित की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. उमाशंकर सिंह ने बताया कि एमबीबीएस कक्षाओं की शुरुआत केवल एक शैक्षणिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि खगड़िया में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
