चतुर्थ मनोज मेमोरियल वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फाइनल मुकाबला डुमरिया बुजुर्ग बनाम बाजार समिति के बीच खेला गया.
खगड़िया. सन्हौली के पूर्व वालीबॉल खिलाड़ी सह समाजसेवी दिवंगत मनोज कुमार सिंह के छठी पुण्यतिथि पर चतुर्थ मनोज मेमोरियल वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में डुमरिया बुजुर्ग, परोरा, बन्नी, उसरी, माड़र, मथुरापुर, सन्हौली और बाजार समिति की कुल 8 टीमों ने भाग लिया. स्व. केदार नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित चतुर्थ वर्ष वालीबॉल इनामी प्रतियोगिता कराया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध सर्जन डॉ. प्रेम कुमार, विशिष्ट अतिथि यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रदुमन कुमार सिंह, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा, सचिव विप्लव रणधीर, गजेंद्र कुमार सिंह, दीपक मिश्रा ने किया. प्रतियोगिता का संयोजन शिवम कुमार सिंह और ऋतुराज सिंह तथा संचालन डॉक्टर जैनेंद्र नाहर ने किया. फाइनल मुकाबला डुमरिया बुजुर्ग बनाम बाजार समिति के बीच खेला गया. जिसमें डुमरिया बुजुर्ग ने पांच सेटों के मुकाबले में सन्हौली को 3 – 2 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. पहला सेमीफाइनल डुमरिया बुजुर्ग और उसरी के बीच खेला गया. जिसमें डुमरिया बुजुर्ग ने उसरी को 2-0 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया. वहीं दूसरी ओर बाजार समिति की टीम ने भी परोरा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया. मैन ऑफ द मैच डुमरिया के रोशन कुमार को दिया गया. निर्णायक की भूमिका राकेश कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, मुरारी कुमार, दर्शन, विक्की, स्कोरर आलोक कुमार, रौनक कुमार ने निभाया. कॉमेंटेटर सुमित कुमार झा, राजा सिंह, सीनियर खिलाड़ी निर्मल कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, मुरली सिंह, सुमित कुमार, हिमालय सिंह, सरोवर मंडल, पवन ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
