मां कात्यायनी धाम को मिला पर्यटन स्थल का दर्जा, किया गया भूमि पूजन
आवश्यकता पड़ने पवित्र कार्य के लिए अपनी भूमि दान करने की घोषणा की.
पर्यटकों के लिए रोपवे, ग्लास ब्रिज व लक्ष्मण झूला लगाने की है योजना खगड़िया. सोमवार को मां कात्यायनी मंदिर धमारा घाट के समीप मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में भगवान शंकर एवं सती महारानी की भव्य मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा मां कात्यायनी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना से हुयी. दान में दी गयी जमीन पर भूमि पूजन किया गया. जिसमें ट्रस्ट के 11 सदस्यों ने यजमान की भूमिका निभायी. गायत्री परिवार द्वारा वैदिक विधि-विधान के अनुसार हवन एवं आरती के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया गया. रोहियार निवासी ऋतुराज कुमार द्वारा स्थानीय मुखिया भुजंगी यादव का संदेश मंच के माध्यम से पहुंचाया गया. जिसमें उन्होंने आवश्यकता पड़ने पवित्र कार्य के लिए अपनी भूमि दान करने की घोषणा की. बताया जाता है कि प्रस्तावित मंदिर के गर्भगृह में भगवान शंकर एवं सती महारानी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जबकि मंदिर के शिखर/गुंबद पर भगवान शिव विराजमान रहेंगे. मंदिर परिसर के साथ गुरुकुल, अनाथालय, वृद्ध आश्रम, निःशुल्क चिकित्सालय, वनस्पति औषधालय एवं पर्यावरण संरक्षण केंद्र की स्थापना की भी महत्वाकांक्षी योजना है. डॉ. विवेकानंद ने बताया कि खगड़िया को पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है. मालूम हो कि दोनों मंदिरों के बीच लगभग 600 मीटर की दूरी है. बीच में नदी प्रवाहित है. जहां भविष्य में रोपवे, ग्लास ब्रिज व लक्ष्मण झूला जैसे आकर्षक पर्यटन विकास कार्य किए जाने की संभावना है. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अभय कुमार सिंह, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव, ट्रस्टी सुनील छैला बिहारी, अमरीश कुमार, नागेंद्र सिंह त्यागी, कृष्णानंद यादव, अभय कुमार गुड्डू, चंदन यादव, गेनधारी यादव, आमोद यादव, अवधेश यादव, संगम, प्रसनजीत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चंद्र घोष, विजय सिंह, विजय यादव, मंटू यादव, इंजीनियर धर्मेंद्र, सुनील चौरसिया, शंकर शर्मा, सूर्य नारायण, राजेश यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
