एलपीजी टैंकर चालक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

एलपीजी लोड टैंकर व ईंट लोड ट्रक की आमने-सामने हुई थी भिड़ंत

By RAJKISHORE SINGH | April 9, 2025 10:08 PM

एलपीजी लोड टैंकर व ईंट लोड ट्रक की आमने-सामने हुई थी भिड़ंत

एनएच 31 पर संसारपुर के समीप हुई हादसे में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर निवासी चालक शंभु झा की हुई मौत

घटना बाद एनएच 31 पर वनवे हुआ वाहनों का परिचालन, मिनटों का सफर घंटों में हुआ पूरा कर रहे थे लोग

खगड़िया. पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से एलपीजी टैंकर लेकर नेपाल जा रहे चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना बीते मंगलवार रात एक बजे की बताई जा रही है. बताया जाता है कि एनएच 31 पर संसारपुर के समीप महेशखूंट की ओर से आ रही एलपीजी लोड टैंकर ने ईंट लोड ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टैंकर व ट्रक की हुई भिड़ंत में ट्रक जलकर राख हो गया. जबकि टैंकर चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. रात एक बजे के बाद से ही एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोग मिनटों का सफर घंटों में पूरा कर रहे थे. वनवे परिचालन हो रहा था. बुधवार को पूरे दिन पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी.

समस्तीपुर के कल्याणपुर के रहने वाला था मृतक चालक

घटना बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने टैंकर चालक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि टैंकर चालक समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर निवासी राम मोहित झा के पुत्र शंभू झा थे. उन्होंने बताया कि बीती रात ईंट लोड ट्रक बीआर 06 जीएफ 8767 की आमने-सामने टक्कर एलपीजी लोड टैंकर एएस 01 एमसी 9858 के बीच हो गयी थी. जिसमें टैंकर चालक शंभू झा की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि टैंकर पर लिखे मोबाइल नंबर से टैंकर मालिक को सूचना दी गयी. टैंकर मालिक द्वारा मृतक चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. मालूम हो कि मृतक चालक 39 वर्षीय शंभू झा चार भाई थे. सभी भाई ट्रक चलाते हैं. इसीलिए शव को ले जाने के लिए मृतक का भांजा पहुंचे थे. मृतक के भांजा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से नेपाल एलपीजी लेकर जाने के दौरान हादसा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है