नगर सभापति ने की प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना की शुरुआत

शहरी गरीब और छोटे व्यवसायियों को सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से निरंतर और योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है.

By RAJKISHORE SINGH | December 15, 2025 10:15 PM

नगर परिषद में पीएम स्वनिधि योजना को मिल रहा नया आयाम.

रेहड़ी-पटरी पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को मिलेगा 15 हजार रुपये

खगड़िया. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने सोमवार को स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना का उद्घाटन फीता काटकर की. सभापति ने कहा कि रेहड़ी-पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना (पीएम स्वनिधि) को प्रभावी ढंग से नगर परिषद में लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहरी गरीब और छोटे व्यवसायियों को सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से निरंतर और योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. ताकि वे बिना किसी बिचौलिया के अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें. योजना के अंतर्गत पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को 15,000 रुपये तक का बिना गारंटी ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. समय पर ऋण चुकाने पर 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए सालाना 2,400 रुपये तक कैश बैक तथा नियमित भुगतान करने वाले लाभुकों को अगली बार अधिक राशि का ऋण दिया जाएगा.

चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रहे. नगर सभापति ने स्पष्ट कहा कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के छोटे व्यवसायियों के लिए वरदान साबित हो रही है. इससे उनकी आमदनी बढ़ने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता भी मजबूत हो रही है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद खगड़िया का प्रयास है कि सभी पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को नगर परिषद कार्यालय के माध्यम से सरल, पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया के तहत योजना का लाभ मिले.

बिचौलियागिरी से सावधान रहने की अपील

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या बिचौलियागिरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से उन्हें न केवल आर्थिक सहयोग मिलेगा. बल्कि आत्मसम्मान के साथ व्यवसाय करने का अवसर भी प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है