भूमि विवाद मारपीट, सात जख्मी, दो रेफर

जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है

By RAJKISHORE SINGH | December 3, 2025 10:44 PM

खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के बरैय पंचायत के ढोढरहा बहियार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष के लोग जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मारपीट में बरैय निवासी कुमा देवी, शालिता देवी पति रामप्रवेश सिंह, रामप्रवेश सिंह पिता रामविलास सिंह, रामविलास सिंह पिता स्व. जानकी सिंह, गुड्डी देवी पति भरत कुमार सिंह, भारत कुमार सिंह पिता रामविलास सिंह, मनोरंजन कुमार पिता भरत कुमार सिंह जख्मी हो गया. जख्मी ने बताया कि कुमो देवी के नाम से दो बीघा जमीन है. बुधवार की दोपहर बहियार खेत देखने गए थे. इसी दौरान भगवान सदा अचानक मारपीट करने लगा. इसके साथ सिकंदर सदा, रामरूप सदा, रामबालक सदा, राधे सदा, मांगन सदा, तरुण सदा सहित अज्ञात लोग लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिया. मारपीट में सात लोग जख्म हो गए. खेत में काम कर रहे लोगों सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इधर, सदर अस्पताल के चिकित्सक जख्मी रामप्रवेश कुमार व शालिता देवी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है