ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक व सीएसडी कैंटीन के लिए मिला जमीन
ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक व सीएसडी कैंटीन के लिए मिला जमीन
खगड़िया. शहर के गौशाला रोड स्थित पूर्व सैनिक संघ कार्यालय परिसर में मंगलवार को पूर्व सैनिकों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के सचिव नरेश प्रसाद यादव ने की. बैठक में पूर्व सैनिकों ने बिहार सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. सचिव ने बताया कि ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक व सीएसडी कैंटीन के लिए बिहार सरकार गृह विभाग सैनिक कल्याण निदेशालय पटना की तरफ से एक एकड़ सरकारी जमीन आवंटित किया गया है. इसकी जानकारी जिलाधिकारी नवीन कुमार ने पत्र जारी कर दी है. वरीय उप समाहर्ता राजस्व शाखा की तरफ से अंचल अधिकारी को एक एकड़ सरकारी भूमि शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. मालूम हो कि वर्तमान समय जयप्रकाश नगर में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक किराये के मकान में संचालित किया जा रहा है. बताया कि पूर्व सैनिक संघ कार्यालय कैंपस में पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. यह जमीन मुख्य सड़क और रेलवे स्टेशन से काफी करीब है जो ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के लिए उपयुक्त है. ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक पर पांच जिला खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा व सुपौल आश्रित है. इन जिलों के पूर्व सैनिक ट्रेन से आते हैं. जिनको यहां आने में सुविधा होगी. इसलिए इसी कैंपस की जमीन को भवन सहित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक के लिए आवंटित करने से पॉलीक्लिनिक को शीघ्र ही यहां पर शिफ्ट किया जा सकता है. जिससे कि पूर्व सैनिकों विधवाओं, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को सुविधा मिल सके. इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, राम सकल सिंह, छोटन सिंह, अरविंद प्रसाद सिंह, चंद्रवीर ठाकुर, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, फूल कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
