केकेएम कॉलेज जमुई ने आरएस कॉलेज तारापुर की टीम को 8 विकेट से हराया

जवाब में खेलने उतरी केकेएम जमुई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मैच जीत गयी

By RAJKISHORE SINGH | December 11, 2025 9:35 PM

कोशी महाविद्यालय बनाम डीएसएम कॉलेज झाझा के बीच मैच आज खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज मैदान में चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को केकेएम कॉलेज जमुई बनाम आरएस कॉलेज तारापुर के बीच खेला गया. केकेएम कॉलेज जमुई ने तारापुर आरएस कॉलेज की टीम को 8 विकेट से हराया. पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए आरएस कॉलेज तारापुर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 135 रन बनाया. जिसमे तारापुर के कप्तान शिवम कुमार ने सर्वाधिक 74 रन बनाया. वहीं केकेएम की टीम अमर कुमार, सुमित कुमार ने 2-2 विकेट चटकाया. जवाब में खेलने उतरी केकेएम जमुई की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाकर मैच जीत गयी. जिसमे विशाल कुमार 43, सचिन कुमार भारद्वाज ने 41 रन, सुमित कुमार नाबाद 25 रन बनाया. आरएस तारापुर की ओर से गेंदबाजी में आनंद कुमार 2, शिवम कुमार 1 विकेट लिये. मैच में सर्वश्रेठ प्रदर्शन करने के लिए सचिन भारद्वाज को मैन ऑफ दी मैच दिया गया. मैच का उद्घाटन कोशी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. डॉ. कपिल देव महतो, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. तौसीफ मोहसिन, विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी डॉ. संजय मांझी, क्रीड़ा विभाग सचिव डॉ. मिथलेश कुमार ने किया. मौके पर डॉ. ललितेश्वर कुमार, हुमायू अख्तर, नयन, रजनीश कुमार, पीटीआई डॉ. सुरेश बैठा, कोच करमवीर कुमार, सर्वजीत पांडे आदि मौजूद थे. कोशी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सचिव डॉ. मिथलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कोशी महाविद्यालय बनाम डीएसएम कॉलेज झाझा के बीच मैच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है