फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मरीजों के बीच किट वितरित
बताया जाता है कि प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित किया गया है
परबत्ता. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर श्रवण कुमार, अरुण कुमार, बीएचएम नितेश अभिजात ने फाइलेरिया उन्मूलन के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में फाइलेरिया मरीजों को सरकार द्वारा दिव्यांग सर्टिफिकेट और हाइड्रोसिल ऑपरेशन के बारे में जानकारी एवं मरीजों को एमएम डीपी कीट के बारे में बताया गया. बताया जाता है कि प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित किया गया है. बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि फाइलेरिया मुक्त प्रखंड बनाने के लिए ग्रामीण, चिकित्सक और जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने की आवश्यकता है. साथ ही साथ ही फाइलेरिया जैसी बीमारी के उन्मूलन के लिए जागरूकता बढ़ाना और स्थानीय स्तर पर सहयोग को बढ़ावा देना ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर जन जागरूकता करना है. ताकि समाज से इस बीमारी का उन्मूलन हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
