एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव बने करण
मनोनीत करण ने बताया कि संगठन के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करता रहूंगा
खगड़िया. शहर के हाजीपुर निवासी करण कुमार को एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव मनोनयन किया गया है. मनोनीत करण ने बताया कि संगठन के लिए ईमानदारी पूर्वक कार्य करता रहूंगा. जिस उद्देश्य से संगठन ने दायित्व दिया है निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करूंगा. कहा कि छात्र, नौजवानों की समस्याओं को मजबूत से आवाज बनकर हक दिलाउूंगा. उन्होंने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव नियुक्त करने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनएसयूआई के प्रभारी कन्हैया कुमार, एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव को धन्यवाद दिया. करन के मनोनयन पर सुजीत कुमार पासवान, रूपेश पटेल, मो. शादाब आलम, हरिमोहन सहनी, पिंटू गुप्ता, रौशन गुप्ता, सुभाष रत्न महतो, साहेब कुमार पटेल, कमल किशोर पासवान, निराला पासवान आदि ने बधाई दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
