देश में 2027 तक कालाजार का किया जाएगा उन्मूलन, तैयार किया जा रहा डोजियर

10 फरवरी से प्रारंभ होने वाले सर्वजन -दवा सेवन अभियान के लिए माइक्रो प्लान बनाने का भी निर्देश दिया गया.

By RAJKISHORE SINGH | December 15, 2025 10:12 PM

खगड़िया. कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के लिए डोजियर बनाया जाएगा. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने किया. जिसमें जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान से एक वीबीडीएस एवं बीसीएम तथा पीरामल फाउंडेशन ने भाग लिया. प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि कालाजार डोजियर के लिए दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में सेंट्रल टीम पहुंचेगी. इसके लिए संबंधित कार्य समय से पहले पूरा कर लें. आगामी 10 फरवरी से प्रारंभ होने वाले सर्वजन -दवा सेवन अभियान के लिए माइक्रो प्लान बनाने का भी निर्देश दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार बबलू कुमार सहनी ने बताया कि वर्ष 2018 से 2025 तक कालाजार उन्मूलन के लिए गए सभी कार्यों के दस्तावेज की जांच की जाएगी. जिसके लिए दिए गए फॉर्मेट में सही जानकारी उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार कालाजार को वर्ष 2027 तक समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. जिसके लिए समय -समय पर इस बीमारी से बचने के लिए छिड़काव भी किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है