महात्मा ज्योतिबा फुले का परिनिर्वाण दिवस मना
महात्मा ज्योतिबा फुले का परिनिर्वाण दिवस मना
खगड़िया. रहीमपुर मध्य पंचायत के नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन में महान समाज सुधारक, चिंतक व साहित्यकार महात्मा ज्योतिबा फुले का 135वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक बबलू कुमार मंडल ने ज्योतिबा फुले के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया. मुख्य अतिथि बबलू मंडल ने कहा कि महात्मा फुले ने शिक्षा, समानता और सामाजिक न्याय की अमिट लौ प्रज्वलित की. उन्होंने अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले को शिक्षित कर देश का पहला बालिका विद्यालय स्थापित किया. जिसने महिला शिक्षा और सामाजिक पुनर्जागरण को नई दिशा दी. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 10 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता इसका उदाहरण है. साथ ही बालिका साइकिल, पोशाक व शैक्षणिक प्रोत्साहन योजनाएं भी फुले के चिंतन से प्रेरित हैं. मौके पर भाजपा राज्य परिषद सदस्य कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना, जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मंटून, जिला महासचिव राजीव रंजन, फिरदोस आलम, अनुज शर्मा, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह, पंकज चौधरी, सुबोध पासवान, रंजन कुमार, अंकेश कुमार, जीवन शर्मा, हरिवंश कुमार, जदयू पंचायत अध्यक्ष विकास सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
