ज्योति कलश यात्रा पहुंची बेलदौर, गायत्री परिवार ने किया कलश यात्रियों का भव्य स्वागत

उक्त ज्योति कलश यात्रा का अलग-अलग गांव में गायत्री परिवार के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया

By RAJKISHORE SINGH | December 4, 2025 10:44 PM

बेलदौर. प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में राष्ट्र निर्माण और समाज जागरण का संदेश लिए निकली ज्योति कलश यात्रा का रथ बुधवार को बेलदौर का भ्रमण किया. वहीं उक्त ज्योति कलश यात्रा का अलग-अलग गांव में गायत्री परिवार के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया. जानकारी के अनुसार उक्त रथ एनएच 107 उसराहा, रामनगर, पनसलवा, रोहियामा होते हुए बेलदौर बाजार पहुंची इस दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा एवं जयकारा लगाकर कलशयात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ज्योति कलश रथ यात्रा की अगुवाई कर रहे खगड़िया के दीपक कुमार ने बताया पूरे भारत में 108 रथ जबकि बिहार में दो रथ हर गांव कस्बे का भ्रमण करते हुए 15 जनवरी तक हरिद्वार पहुंच जाएगी उन्होंने कहा राष्ट्र निर्माण और समाज जागरण का संदेश लिए ज्योति कलश यात्रा निकली है. उक्त यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में नई चेतना जगाने का प्रयास है. उन्होंने बताया गायत्री परिवार और शांतिकुंज हरिद्वार का उद्देश्य व्यक्ति निर्माण के माध्यम से परिवार और समाज निर्माण करना है जब व्यक्ति संस्कारवान होगा. तभी राष्ट्र उत्थान और जनकल्याण संभव होगा. इस दौरान मौके पर डा विभूतिभूषण सिंह, शिवकुमार यादव, आदित्य उज्जवल, महेंद्र , विवेकानंद सिंह, मुख्य पार्षद ममता कुमारी, नित्यानंद कुमार के अलावा दर्जनों गायत्री परिवार रथ के साथ-साथ चल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है